Alaniya Dam Kota-Rajsthan Ka Hidden Nature Spot

Alaniya Dam Kota-Rajsthan Ka Hidden Nature Spot

राजस्थान के कोटा में एक ऐसा डेम स्थित है जिसे बहुत कम लोग जानते है। यह डेम आलनिया डेम है। जो कि कोटा से 20 से 22 किलोमीटर आगे बना हुआ है। यहां ज्यादा भीड़ नहीं मिलती है। यहां लोग वीकेंड, शांति, नेचर और पानी का एक सुकून भरा अनुभव लेने जाते है। एक खुला जंगल और बीच में बना गया एक बहुत बड़ी साइज डेम यह कोटा की भीड़-भाड़ से दूर एक पिकनिक स्पॉट है।

आलनिया डेम की हिस्ट्री और बैकग्राउंड

आलनिया डेम का निर्माण सिंचाई के साथ आस-पास के गांव में पानी सप्लाई के उद्देश्य से किया गया था। डेम के आस-पास की हरियाली और वातावरण इस डेम को बेहद खूबसूरत बनाते है। अगर आपको लोगों से दूर सुकून भरी जगह के साथ प्रकृति का एक अनुभव लेना है तो ये आपको लिए बहुत खूबसूरत जगह रहने वाली है।

आलनिया डेम क्यों स्पेशल है

  • कोटा की सबसे कम भीड़ वाला नेचर स्पॉट
  • ऊंची भूमि पहाड़ियों में पानी, हरियाली और नेचर का दृश्य
  • फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए अच्छा प्लेस
  • बरसात के दौरान और भी ज्यादा खूबसूरत
  • फैमिली पिकनिक, कपल, और अकेले घूमने लायक एक सुकून भरा स्थान

आलनिया डेम क्यों घूमना चाहिए

जलाशय का दृश्य

डेम के बड़ी झील जैसी जल धारा देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती है।

छोटा झरना

बरसात के मौसम में यहां छोटा सीजनल वाटरफॉल बन जाता है जो आपके लिए फोटोग्राफी और रील वीडियो बनाने के लिए एक परफेक्ट प्लेस है।

आस पास की हरियाली

डेम के आस पास केवल हरियाली है। जहां आप हल्की ट्रैकिंग भी कर सकते है।

पहाड़ी दृश्य

डेम के पास एक छोटा पहाड़ी एरिया है जहां से पूरा एरिया दिखाई देता है।

चेतावनी

डेम के किनारे बैठने से बचे

पानी में ना उतरे 

बरसात के समय ज्यादा फिसलन है

अंधेरा होने से पहले लोग जाए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ